दो शब्द
दो ही शब्द हैं दुनिया में! एक जो तुम कहती हो, एक जो मैं लिखता हूँ!!
Wednesday, 28 November 2012
जादू तेरे प्यार में है - राकेश रोहित
एक चिड़िया मेरे पास आकर
तेरी जुबां में बोलती है
कुछ जादू तेरे प्यार में है
कि पंछी भी तेरा कहा मानते हैं.
जादू तेरे प्यार में है / राकेश रोहित
तुम्हारी हँसी - राकेश रोहित
इस तरह हँसी फैल गयी तुम्हारी...
लगता है कहीं सौ फूल खिलखिलाये होंगे!!!
तुम्हारी हँसी / राकेश रोहित
Saturday, 10 November 2012
फूलों से आकाश भरा है - राकेश रोहित
फूलों से आकाश भरा है,
तेरी यादों से मेरा जीवन!
फूलों से आकाश भरा है / राकेश रोहित
तुम्हारी यादें - राकेश रोहित
तुम्हारी यादें एक पुल हैं
जिनसे मैं जुड़ता हूँ जिंदगी से.
यादों का पुल / राकेश रोहित
Friday, 2 November 2012
वही पुराना दुःख - राकेश रोहित
तुम्हारे होठों पर हँसी नयी है
पर आँखों में वही पुराना दुःख है.
वही पुराना दुःख / राकेश रोहित
तेरा चेहरा - राकेश रोहित
एक बार देखो
तुम मुझे प्यार से
मैं भी देख लूँ
जी भर तेरा चेहरा...!
तेरा चेहरा / राकेश रोहित
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)