दो शब्द
दो ही शब्द हैं दुनिया में! एक जो तुम कहती हो, एक जो मैं लिखता हूँ!!
Saturday, 8 February 2014
चिड़िया की आवाज लिखनी है कविता में - राकेश रोहित
मुझे चिड़िया की आवाज लिखनी है कविता में
मैं रोज पत्तों से पूछता हूँ उसकी भाषा!
चिड़िया की आवाज लिखनी है कविता में / राकेश रोहित
Friday, 7 February 2014
पीले फूल और तुम - राकेश रोहित
संसार के सारे पीले फूलों पर तुम्हारा रंग है क्या
?
तभी तो उनके खिलने से बसंत आता है!
पीले फूल और तुम / राकेश रोहित
प्रेमियों का एकांत - राकेश रोहित
...
और
जबकि
इतनी
धूप
खिली
है
प्यार
कैसे
तुमको
छू
रहा
है
क्या
अब
भी
आकाश
के
किसी
कोने
में
प्रेमियों
का
एकांत
है
?
प्रेमियों का एकांत / राकेश रोहित
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)