Thursday, 1 September 2016

रह जाता - राकेश रोहित

धरती की तरह
                    सह जाता
नदी की तरह
                     बह जाता
चिड़िया की तरह
                     कह जाता
तो दुख की तरह
                      रह जाता
मैं भी
मन में और जीवन में!

Monday, 11 July 2016

भय - राकेश रोहित

मेरी उन कविताओं में
जिन्हें दीमक खा गयी
मैंने तुम्हारे लिए प्यार लिखा था!

अरे प्यार कम थोड़े ही हो जाता है
पर ऐसा क्यों लगता है
जैसे कुछ खो गया है अपने अंदर!

क्या एक दिन यह पृथ्वी भी
दीमकें चाट जायेंगीं
जिस पर चूमता हूँ तुम्हें
और सांस रोके देखता है दिगंत!

Sunday, 3 July 2016

हँसी - राकेश रोहित

सारे आभूषण बांधते थे उसे
सिर्फ हँसी मुक्त करती थी
मैंने कहा हँसती रहो
और वह हँसी!

Monday, 23 May 2016

मुस्कराहटें - राकेश रोहित

तुम न मेरी उदासी पढ़ सकती हो
न मेरा एकांत
इसलिए मुझे मुस्कराने के सौ जतन करने पड़ते हैं!

एक बात कही थी जो मैंने
वह शायद तुम भूल गयी हो
मेरे अंदर जो हताशा का समंदर है
उसके तट पर कोई टहलता नहीं है!

तुमसे मेरी सारी मुलाकातें
मुस्कराहटों के नाम हैं
यह बात और है कि
आइने ने मुझे हँसते हुए नहीं देखा!

Sunday, 17 April 2016

नदी, स्त्री और गीत - राकेश रोहित

उसने माथे पर छिड़का नदी का जल
और नदी में पांव डाल कर बैठ गयी
धीरे- धीरे उसके पैर से फूटने लगी जड़ें
मैंने धरती की सबसे सुंदर नदी को
स्त्री के रूप में देखा
उसकी आंखों में भयावह एकांत की स्मृतियाँ थीं
वह पीड़ा का गीत गा रही थी!

Monday, 14 March 2016

एक दिन मैं - राकेश रोहित

एक दिन मैं सो जाऊंगा
तो मुझे नींद आ जायेगी
एक दिन मैं कहने लगूंगा
तो मेरे पास कुछ बात होगी
एक दिन मैं उदास होऊंगा
तो मेरे पास कुछ वजहें होंगी
एक दिन मैं चूम लूंगा तुम्हें
तो तुमसे मुझे प्यार हो जायेगा!

Saturday, 20 February 2016

प्रेम - राकेश रोहित

वह क्या है जो कह दिया जायेगा
फिर भी कहने से रह जायेगा
जैसे प्रेम
जिसे मैं छूता हूँ
यद्यपि वह स्पर्श से परे है!

Monday, 18 January 2016

इंतजार - राकेश रोहित

कविता लिखकर हर बार
मैंने तुमको सुनाने का इंतजार किया
तुमने कहा समय नहीं है!

फिर मैंने पत्तों को सुनाई कविता
उस बरस वसंत में बहुत फूल आए।

अब फूलों को तुम्हारा इंतजार है
मैं जानता हूँ तुम्हारे पास समय नहीं है!

Sunday, 3 January 2016

अनछुआ एक जीवन - राकेश रोहित

सिर्फ यादों के सहारे वह नदी पार कर सकती है
घुप्प अंधेरे में वह स्मृति की नावों पर सवार है
सबसे कमजोर क्षणों में भी
नहीं खोलती वह स्मृतियों के दरवाजे
जिनके पार अनछुआ है एक लड़की का जीवन!