Sunday, 12 February 2017

वसंत काल में एक इच्छा - राकेश रोहित

अंधेरी धरती से पीला रंग निकालकर
जहाँ उछाह से उमगते हों
सरसों के फूल
वहीं खड़े होकर
मैं चूमना चाहता हूँ
तुम्हारे होठों पर चमकते वसंत को!

No comments:

Post a Comment